पटना: बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Minister Samir Mahaseth) के घर आईटी का छापा चल रहा है. उनके घर और दफ्तर पर कागजात खंगाले जा रहे हैं. इस मामले को लेकर बिहार में अब सियासत गर्म होने लगी है. उद्योग मंत्री के घर आईटी का छापा पड़ने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. भारतीय जनता पार्टी लगातार महागठबंधन के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है.
ये भी पढे़ं-बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर IT का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम
मंत्री के घर छापे के बाद आरजेडी हमलावर:उद्योग मंत्री समीर महासेठ के घर आईटी के छापे के बाद राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (RJD spokesperson Shakti Singh Yadav reaction on it raid) ने कहा कि समीर महासेठ 2 महीने पहले ही तो उद्योग मंत्री बने हैं और 2 महीना के बाद ही आईटी का छापा उनके घर पर पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि वह खुद उद्योगपति रह चुके हैं. वो सबकुछ का सामना कर लेंगे. लेकिन एक सवाल बहुत बड़ा है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी लगातार महागठबंधन के नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है वह जनता देख रही है.