पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (RJD MLA ANANT SINGH) को एके-47 मामले में कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है. इसको लेकर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया (RJD Reaction On MLA Anant Singh) भी आनी शुरू हो गयी है. आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने कहा है कि निश्चित तौर पर कोर्ट ने जो फैसला दिया है उसका हम सम्मान करते हैं लेकिन ऊपरी अदालत में इस फैसले को लेकर हम लोग अपील भी करेंगे.
पढ़ें- बिहार में RJD विधायक अनंत सिंह की कुर्सी पर लटकी तलवार, जानिए क्या कहता है संविधान
'ऊपरी अदालत में करेंगे अपील':मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कानूनी विशेषज्ञों से राय ली जाएगी. उसके बाद न्याय की गुहार के लिए ऊपरी अदालत में जाने का काम किया जाएगा. बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित घर से एके-47 और ग्रेनेड बरामद हुआ था. इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और एक अन्य को दोषी करार दिया था. मामला बाढ़ थाना कांड संख्या 389/19 का है. इसके साथ ही अब आरजेडी विधायक की विधायकी भी जाना तय है.
"इस मामले में अभी निचली अदालत ने सजा तय की है और हमें उम्मीद है कि ऊपरी अदालत में जब इसको लेकर अपील किया जाएगा तो माननीय विधायक अनंत सिंह को न्याय मिलेगा. इसकी तैयारी की जा रही है और जो कानूनी विशेषज्ञ हैं उनसे भी सलाह ली जा रही है. बहुत जल्दी ऊपरी अदालत में इस फैसले को लेकर न्याय की गुहार को लेकर अपील की जाएगी."-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता