पटना:नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार 22 फरवरी यानि आज वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया जाएगा. कोरोनाकाल के चलते इस बजट पर सबकी नजर हैं. वहीं, इस बजट से बिहार वासियों को भी काफी उम्मीदें हैं. कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य विभाग को ज्यादा फंड एलोकेट हुए जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर भूमिका निभाई, केंद्र सरकार ने भी स्वास्थ्य के बजटमें इजाफा किया है. जिससे जाहिर तौर पर उसका लाभ बिहार जैसे राज्यों को मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें -BIHAR BUDGET LIVE UPDATE : आज पेश होगा बिहार का बजट, 2.20 लाख करोड़ से अधिक का हो सकता है आकार
स्वास्थ्य पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च करेगी सरकार?
बिहार सरकार स्वास्थ्य पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च करती है. पिछले बजट में स्वास्थ्य विभाग 11 हजार 901 करोड़ का बजट था. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार स्वास्थ्यविभाग के बजट को और अधिक बढ़ाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, केंद्र की सरकार ने भी स्वास्थ्य बजट में बड़ा इजाफा किया है. ऐसे में जाहिर है कि उसका लाभ बिहार जैसे राज्यों को भी मिलेगा.