बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय जायसवाल के शराबबंदी समीक्षा वाले बयान पर बोली RJD, 'BJP ने माना कि सूबे में बिक रही जहरीली शराब' - RJD reaction on Sanjay jaisawal statement on prohibition

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी सरकार को घेरते हुए कहा कि शराबबंदी काननू की समीक्षा होनी चाहिए. जिसके बाद विपक्ष एनडीए सरकार पर हमलावर हो गया है. राजद ने संजय जायसवाल के बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

संजय जायसवाल के शराबबंदी समीक्षा वाले बयान पर बोली RJD
संजय जायसवाल के शराबबंदी समीक्षा वाले बयान पर बोली RJD

By

Published : Nov 6, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 8:33 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से भी जहरीली शराब बेची जा रही है. वहीं, अब उनके बयान पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कहा कि बीजेपी नेता के बयान से हमारे आरोप की पुष्टि हो गई है.

इसे भी पढ़ें : जहरीली शराब से मौत पर संजय जायसवाल का बड़ा बयान, 'शराबबंदी कानून की होनी चाहिए समीक्षा'

एक तरफ जहां जनता दल युनाइटेट बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान से सकते में है. वहीं, अब राजद प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि संजय जायसवाल के बयान से राजद के आरोपों की पुष्टि हो गई. बीजेपी मान रही है कि पुलिस की मिलीभगत से राज्य में जहरीली शराब बिक रही है.

देखें वीडियो

'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल है. पुलिस के संरक्षण में शराब बिक रही है. जिस तरह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार की पुलिस और प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इससे ये स्पष्ट हो गया है कि हमारा आरोप बिल्कुल सही है. राज्य में सरकार शराबबंदी पर पूरी तरह फेल है. सरकार काननू को लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हो गई है.:- चितरंजन गगन, राजद प्रदेश प्रवक्ता

आपको बता दें कि बिहार में पिछले 3 दिन में करीब 39 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई है. शराबबंदी के सरकार के दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ सरकार में शामिल भाजपा ने भी आज शराबबंदी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जयसवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में शराब मिल रही है. इसका नतीजा है कि जहरीली शराब से इतने लोगों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-जहरीली शराब कांडः बेतिया एसपी ने की 13 के मौत की पुष्टि, नौतन थानाध्यक्ष समेत एक चौकीदार निलंबित

बता दें कि जदयू शराबबंदी कानून की समीक्षा के पक्ष में नहीं है. उनके नेताओं का कहना है कि शराबबंदी लागू है और रहेगी. प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा है कि शराबबंदी सबकी सहमति से लागू हुई थी. इस फैसले की समीक्षा की जरूरत नहीं है.

बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन इसी साल अब तक करीबन 100 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो चुकी है. वहीं, जदयू कार्यालय में मिलन समारोह में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, 'बिहार में शराबबंदी कानून सख्ती से लागू रहेगा. जांच हो रही है और कानून के अनुसार काम होगा. जो भी लोग दोषी है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. शराबबंदी कानून लागू है और लागू रहेगा.'

ज्ञात हो कि बिहार में 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद से अब तक करीबन 125 से ज्यादा लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. साल 2021 में लगभग ही अकेले 90 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. हालांकि शराब के जुड़े मामलों पुष्टि नहीं हो पा रही है.

वहीं बीते कुछ दिनों में शराब पीने से मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, समस्तीपुर और बेतिया में करीबन 39 लोगों की मौत जहरीली शराब से होने की बात कही जा रही है. हाल के इन मामलों में हो हंगामे के बीच पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू दी है. स्थानीय थानाध्यक्ष और चौकीदार को निलंबित करते हुए कई लोगों की गिरफ्तारी किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 2016 से अब तक है शराबबंदी रोकने में विफलता पाये जाने पाए गए करीबन 700 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. तीन लाख से ज्यादा लोगों को शराबबंदी कानून के तहत जेल भी भेजा जा चुका है. राज्य के बाहर के बड़े शराब तस्करों की अन्य राज्यों से गिरफ्तारी भी की गई है. इसके बावजूद भी बिहार में अवैध शराब का व्यवसाय फल फूल रहा है.

बिहार के पूर्व डीजी की मानें तो बिहार में पुलिस की संख्या पर्याप्त नहीं है. इन्हीं पुलिस कर्मियों पर लॉ इन ऑडर, चुनाव के साथ शराबबंदी की जिम्मेदारी है. इसके अलावा सबसे बड़ा मुख्य कारण बिना उचित तैयारी और जागरुकता अभियान चलाये शराबबंदी कानून लोगों पर थोप दिया गया है.

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से अब तक 187 लाख से अधिक के मूल्य का शराब बरामद किया है. तीन लाख से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसके अलावा शराब के कारोबार के आरोप में लगभग 60000 वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं दूसरे राज्यों से 6000 लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से उत्पाद विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर लोगों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं की गिरफ्तारी सजा के लिए विशेष न्यायालय का गठन किया गया है. इसके अलावा केमिकल पदार्थों के जांच के लिए लैबोरेट्री स्थापित करने सहित कई कदम उठाये गये हैं.

Last Updated : Nov 6, 2021, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details