पटना: शिक्षा विभाग ने नशाबंदी को लेकर सरकारी स्कूल के शिक्षकों को नया टास्क सौंपा है. जिस पर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है और इसे नई नौटंकी करार दिया है. आरजेडी ने शिक्षकों को शराब ढूंढने का टास्क (Teachers Will Search Liquor in Bihar) सौंपे जाने के आदेश को बेतूका फरमान बताते हुए सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अब गुरुजी ढूंढेंगे शराब.. स्कूल कैंपस से लेकर गांव-कस्बों में भी एक्टिव रहेंगे मास्टर साहब
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं, शिक्षा सेवकों, तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों के साथ ही विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को गुपचुप तरीके से शराब पीने वालों और आपूर्ति करने वालों का पता लगाकर मधनिषेध विभाग को सूचित करने का आदेश जारी किया गया है.
चितरंजन गगन ने कहा कि राजद शिक्षकों के लाखों-लाख पद रिक्त रहने के कारण विद्यालयों में सही ढंग से पढ़ाई नहीं हो रहाी है. पहले से ही शिक्षकों से कई अन्य काम लिए जाते रहे हैं. कभी-कभी तो शिक्षकों की कमी की वजह से कई स्कूलों में ताला लटका रहता है. सरकार के इस नये फरमान से तो शिक्षा व्यवस्था ही पूर्ण रूप से ठप हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार को बच्चों की पढ़ाई से ज्यादा महत्वपूर्ण काम शराबबंदी ही दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि सरकारी स्कूलों में तो ज्यादातर गरीबों के बच्चे ही पढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी कानून: 6 साल में 3 लाख से ज्यादा केस दर्ज, सिर्फ 1200 लोगों को सजा, जानें वजह..