पटना:केंद्र सरकार ने बिहार के कुछ अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में कमी की है. जिसमें लालू प्रसाद यादव, राजीव प्रताप रूडी, चिराग पासवान और पप्पू यादव शामिल हैं. राजद नेताओं की सुरक्षा में कमी किए जाने को लेकर विपक्ष ने कई सवाल उठाए हैं.
विपक्ष का कहना है कि शीर्ष नेताओं को जबरन परेशान किया जा रहा है. मालूम हो कि इन नेताओं को सीआरपीएफ कवर दिया गया था, जिसे अब हटा लिया गया है. सुरक्षा में कमी किए जाने को लेकर एक बार फिर बिहार में सियासत गर्म है.
राजद को मिला कांग्रेस का साथ
राजद प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव की सुरक्षा में कमी करना ठीक नहीं है. सरकार दुर्भावना से प्रेरित होकर काम कर रही है. उनकी सुरक्षा को तुरंत वापस करना चाहिए. वहीं, राजद के इस तर्क का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है. कांग्रेस नेता अवधेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार लालू यादव को प्रताड़ित करने के लिए ऐसे कदम उठा रही है.
'जेल में सुरक्षा की जरूरत नहीं'
इस बाबत श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि केंद्र सरकार समय-समय पर सुरक्षा इंतजामों में बदलाव करती है. जहां तक लालू यादव का सवाल है तो लालू यादव जेल में हैं. वहां तो वह पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे में उन्हें विशेष सुरक्षा की जरूरत नहीं है.