पटना: उत्तर बिहार में बाढ़ की स्थितियों के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के 'सुपर 30' फिल्म देखने पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने निशाना साधा है. राजद ने कहा कि बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है और सुशील मोदी फिल्म देखने में मस्त हैं. राजद ने सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.
राजद ने ट्वीट किया, 'बिहार में भयावह बाढ़ के चलते लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और बेशर्म उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भाजपा के सभी विधायकों, मंत्रियों के साथ पटना में फिल्म देख रहे हैं. पत्रकारों के पूछने पर विधायक, मंत्री कह रहे हैं बाढ़ आई तो क्या खाना-पीना और फिल्म देखना छोड़ दें? जनता मरे तो मरे.'
ऋतिक रोशन और सुशील मोदी के बीच मुलाकात
बिहार सरकार द्वारा फिल्म सुपर-30 को कर मुक्त किए जाने के बाद फिल्म के अभिनेता ऋतिक रोशन जब दो दिन पहले पटना पहुंचे थे तब सुशील कुमार मोदी से मुलाकात की थी. ऋतिक ने इस मुलाकात के बाद कुछ तस्वीरों को भी ट्विटर पर शेयर किया था.