बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: जनप्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन करेगा RJD, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के पटना में राजद का जन प्रतिनिधि मिलन समारोह पांच फरवरी को हो रहा है. पांच फरवरी को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम तेज्सवी यादव करेंगे. इसकी घोषणा कर दी गई है. इस कार्यक्रम में राज्यभर के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 3, 2023, 6:27 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में RJD की ओर से जनप्रतिनिधि मिलन समारोह (RJD public representative meeting in patna) का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्यभर के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 5 फरवरी को पटना के राजद कार्यालय में किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि की समस्याओं पर विचार कर इसका निराकरण किया जाएगा. पार्टी की ओर से जन प्रतिनिधि मिलन समारोह की घोषणा कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंःJharkhand tour of Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का एजेंडा सेट करने रांची जाने वाले हैं दो सिपहसालार, 2024 पर फोकस

अभियान चला रहा राजदःबिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अगले पांच फरवरी को जन प्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी. उन्होंने बताया कि राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने राज्य भर के विभिन्न जिलों का दौरा किया है. व्यवसायिक बंधुओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधि साथियों को राष्ट्रीय जनता दल और उसकी नीतियों के साथ जोड़ने का अभियान चला रखा है.

5 फरवरी को कार्यक्रमः इसी अभियान के क्रम में पटना में 5 फरवरी को जनप्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह होंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव सह राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

"पांच फरवरी को पटना में RJD कार्यालय में जनप्रतिनिधि मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बिहार के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समारोह का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह होंगे. कार्यक्रम की तैयारी कर ली गई है."- एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता, RJD

ABOUT THE AUTHOR

...view details