बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल में 3 जनवरी को होगी RJD की जन सुनवाई, शिक्षा मंत्री और कानून मंत्री सुनेंगे समस्याएं - Public Hearing Program Begin in January

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने नए साल में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित (Next year public hearing program In RJD Office) करने की बात कही है. उनके निर्देश पर RJD कार्यालय में इस कार्यक्रम की शुरुआत अगले साल 3 जनवरी से की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

राजद का जन सुनवाई कार्यक्रम
राजद का जन सुनवाई कार्यक्रम

By

Published : Dec 31, 2022, 8:24 PM IST

पटना:राजधानी पटना मेंउपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy Chief minister Tejaswi Yadav) के पहल पर राजद जन सुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program Begin in January) चलाएगी. इस कार्यक्रम के तहत नए साल की पहली जन सुनवाई अगले मंगलवार यानी तीन जनवरी 2023 को मनाई जाएगी. इसमें शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और विधि मंत्री डॉ शमीम अहमद राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और सुनवाई करेंगे. मालूम हो कि गत 22 नवम्बर 2022 से निरंतर सुनवाई कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन ने झोंकी ताकत, अब प्रचार में उतरेंगे नीतीश-तेजस्वी

आरजेडी करेगी जन सुनवाई कार्यक्रम: आरजेडी पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मंत्री से तीन जनवरी 2023 को ही राजद कार्यालय मुलाकात हो सकती है. वहां पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच दो विभागों के मंत्रियों की उपस्थिति रहेगी. इस कार्यक्रम के लिए सारे लोग अपना रजिस्ट्रेशन पहले से करा लेंगे. उन्होंने बताया कि जिनका रजिस्ट्रेशन पहले से किया रहेगा. उन्हीं लोगों को यहां आकर अपने नंबर के अनुसार अपराह्न एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक मंत्री से अपनी समस्याओं को बता सकेंगे. जिसके बाद मौजूद मंत्री उस विषय पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन पर सुनवाई:प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज ने बताया कि जिन कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण से मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़े जनसमस्याओं अथवा शिकायतों से अवगत कराना है. उन्हें अपने सारे आवश्यक कागजात के साथ लिखित आवेदन को संलग्न करके लाकर जमा करना होगा. जिसके बाद उन समस्याओं पर पहल करते हुए निदान किया जाएगा.

"मंत्रीजी की तीन जनवरी 2023 को ही राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच स्वयं उपस्थिति रहेगी. जिसके लिए सारे लोग अपना रजिस्ट्रेशन पहले से करा लेंगे. उन्होंने बताया कि जिनका रजिस्ट्रेशन होगा वे लोग ही यहां आकर अपने नंबर के अनुसार अपराह्न एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक मंत्री से अपने बारी का इंतजार करते हुए उनकी समस्याओं को बता सकेंगे"- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-बहुरूपिया शब्द असंसदीय नहीं है, यह भी बीजेपी के नेताओं को बताना चाहिए: RJD

ABOUT THE AUTHOR

...view details