पटना: किसानों के बुलाए गये भारत बंद का असर राजधानी पटना में दिखने लगा है. नए कृषि कानूनों के विरोध किसानों का समर्थन बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी कर रही है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरे और जमकर बवाल काटा. उन्होंने पटना जंक्शन के सभी ऑटो-टैक्सी का चक्का जाम कर दिया है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को खासा मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारत बंद : किसानों के समर्थन में उतरे RJD कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम
केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों ने भारत बंद बुलाया. बिहार की सभी विपक्षी पार्टियों ने बंद का समर्थन किया है. वहीं, राज्य की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने इस बंद को लेकर विरोध प्रदर्श करना शुरू कर दिया है.
आरजेडी कार्यकर्ता सुबह से ही सड़क पर डटे हुए हैं. दुकानों को बंद कराते हुए पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, आने-जाने वाले वाहनों को रोका जा रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारत बंद को लेकर अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी पटना की सड़कों पर उतर आए हैं. बता दें कि महागंठबंधन का नेतृत्व कर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बंद का समर्थन करते हुए कहा, 'किसानों के भारत बंद का हमारा समर्थन और सक्रिय सहयोग है.'
'करेंगे उग्र आंदोलन'
आरजेडी के पटना महासचिव पप्पू यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं. सरकार इन कानूनों को जल्द से जल्द वापस ले, अन्यथा हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. पूरे देश के किसान सड़कों पर होंगे.