पटनाःबिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही का आज छठा दिन है. सोमवार को 2019-20 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होनी थी. उससे पहले ही मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के विधायकों ने सदन के बाहर घोटालों की टोपी पहनकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. वहीं, भाकपा मामले के सदस्य भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने शिक्षकों की हड़ताल पर सवाल खड़े किए.
टोपी पहनकर विरोध जताते आरजेडी के नेता घोटालों के नाम की टोपी पहनकर विरोध
सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के बाहर आरजेडी के विधायकों ने अलग-अलग घोटालों की टोपी पहनकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि अब चेत जाइए नहीं तो जनता ठिकाने लगा देगी. आरजेडी विधायकों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही टोपी पहनकर सरकार को कई घोटालों की याद दिलाई. आरजेडी सदस्यों ने कहा कि बिहार में 50 से अधिक घोटाले हुए हैं. हमलोग नीतीश सरकार को घोटालों की टोपी पहनकर चेतावनी दे रहे हैं.
शिक्षकों की हड़ताल पर सदन में सवाल
वहीं, भाकपा माले के विधायकों ने सदन के बाहर एक बार फिर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल का मामला उठाया और कहा कि सरकार का यह गैर जिम्मेदाराना रवैय्या ठीक नहीं है. सरकार शिक्षकों से बात करने के लिए तैयार नहीं है. जिसके कारण सरकारी स्कूलों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःpk का नीतीश से सवाल- 15 साल के आपके 'सुशासन' के बावजूद बिहार आज भी गरीब और पिछड़ा क्यों?
सरकार को घेरने की कोशिश में विपक्ष
बता दें कि बजट सत्र में विधानसभा के 5 दिनों की कार्यवाही में 28 फरवरी को ही प्रश्नकाल ठीक ढंग से चला और सभी प्रश्नों का उत्तर हुआ. आज कार्यवाही का छठा दिन है. आज वित्तीय वर्ष 2019 -20 के तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी. साथ ही सरकार की ओर से विनियोग विधेयक भी पेश किया जाएगा. लेकिन विपक्ष की ओर से सरकार को लगातार घेरने की कोशिश हो रही है. आज भी शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है.