बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली के प्रीपेड मीटर को लेकर RJD का विरोध, सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी पार्टियां - आरजेडी का विरोध

राजधानी में प्रीपेड मीटर का विरोध करते हुए राष्ट्रीय जनता दल समेत महागठबंधन की अन्य पार्टियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार बेवजह लोगों को परेशान कर रही है.

पटना
पटना

By

Published : Sep 22, 2021, 8:56 PM IST

पटनाःराज्य सरकार ने सूबे में प्रीपेड मीटर (Prepaid Meter) लगाने का जो आदेश दिया है. उससे आम जनता में काफी आक्रोश है. जिसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) समेत महागठबंधन की अन्य पार्टियों और नेताओं ने प्रीपेड मीटर का विरोध कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

ये भी पढ़ेंःधरना में बोले पटना के उपभोक्ता, 'नए प्रीपेड बिजली मीटर से आ रहा है ज्यादा बिल'

पटना सिटी में आज बौली मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि सूबे की सरकार ने प्रीपेड मीटर लगाने का तुगलगी फरमान जारी कर दिया है. जिससे आम जनता परेशान है.

देखें वीडियो

'एक तरफ कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन से लोग छूटे भी नहीं हैं. इधर सरकार किसी न किसी रूप में लोगों को परेशान कर टेक्स वसूल रही है. यह विपक्षी पार्टी कभी बर्दाशत नहीं करेगी. अगर सरकार प्रीपेड मीटर अविलम्ब लगाना बन्द नहीं करेगी तो उग्र आंदोलन होगा'- बलराम चौधरी, राजद नेता

उधर पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्तिथ बिजली विभाग कार्यालय का स्थानीय लोगों ने घेराव किया. साथ ही अशोक राजपथ जाम कर दिया. बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश मिलने के बाद सभी घरों में प्रीपेड मीटर घर के बाहर लगाया जा रहा है. लोग प्रीपेड मीटर को सही नहीं मान रहे हैं. यही वजह है कि लोग सरकार और अधिकारी से प्रीपेड मीटर से निजात दिलाने की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना में 70 हजार घरों में लगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, 2022 तक 23 लाख है लक्ष्य

बता दें कि राजधानी पटना में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के लिए नया प्रीपेड मीटरलगाया जा रहा है. नए प्रीपेड मीटर को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. क्योंकि इससे बिजली बिल भी ज्यादा आ रहा है. पटना के बिजली उपभोक्ता नए प्रीपेड बिजली मीटर से परेशान हो चुके हैं. बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ अब सभी विपक्षी पार्टियों ने भी आवाज बुलंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details