बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नियोजित शिक्षकों के मामले को लेकर RJD का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन - सरकार को घेरने की कोशिश

बिहार विधानसभा में मंगलवार को शिक्षा परिवहन, एससी और एसटी सहित कई विभागों के प्रश्न पूछे जाने हैं. इन मुद्दों को लेकर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है.

RJD का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
RJD का विधानसभा के बाहर प्रदर्शन

By

Published : Mar 3, 2020, 12:04 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को भी आरजेडी का हंगामा जारी रहा. कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के सदस्यों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल और उनकी समस्याओं पर सरकार की उदासीनता का आरोप लगाया. आरजेडी सदस्यों ने नीतीश मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया और कहा कि इनका जाना तय है.

सरकार पर उदासीनता का आरोप
बिहार विधानसभा के बाहर आरजेडी के सदस्यों ने नीतीश और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरजेडी सदस्यों ने नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बिहार में शिक्षण कार्य ठप होने का आरोप लगया. साथ ही सरकार की ओर से हड़ताल समाप्त नहीं कराने पर चिंता जाहिर करते हुए शिक्षा और शिक्षक विरोधी होने का भी आरोप लगाया. आरजेडी के सदस्य राजेन्द्र राम और ललित यादव ने सरकार पर 55 से अधिक घोटालों को लेकर निशाना साधा कहा कि अब इनका जाना तय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सरकार को घेरने की कोशिश
बिहार विधानसभा में मंगलवार को शिक्षा परिवहन, एससी और एसटी सहित कई विभागों के प्रश्न पूछे जाने हैं. इन मुद्दों को लेकर विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details