पटना:देश मेंबढ़ती हुई मंहगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामों बढ़ोतरी पर राजधानी पटना में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं नेजमकर प्रदर्शन (RJD protest on increase of petroleum products prices) किया. इस दौरान उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों को परेशान कर रही है. जिससे वे भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं. उन्होंने मांग किया की सरकार बढ़ें हुए पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को वापस ले.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी प्रकरण पर बोलीं पूर्व CM राबड़ी देवी, कहा- 'जो करनी किए हैं वो भोग रहे हैं'
इस दौरान राजद नेता ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लगातार पेट्रोलियम पदार्थों पर लगातार वृद्धि की जा रही है. जिससे आम जनमानस की कमर टूट चुकी है और लोग अब भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं. रोटी, कपड़ा और मकान आम आदमी के बस से बाहर हो चुका है. यही कांग्रेस की सरकार में गैस के दाम में 10 रुपये की बढ़ोतरी (gas cylinder price hike) होने पर पूरे देश में बीजेपी सड़कों पर सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करती थी.