पटना:होली की लंबी छुट्टी के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. हालांकि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद अनिश्चितकालीन के लिए विधानसभा स्थगित करने का फैसला हो गया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी सदस्यों ने किसान की मुआवजा की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर RJD का विरोध प्रदर्शन, विधानसभा में जमकर नारेबाजी - shivchandra ram MLA RJD
होली की लंबी छुट्टी के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसे अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने का फैसला हो गया. वहीं, कार्यवाही शुरू होने के साथ ही आरजेडी किसानों की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और किसानों को मुआवजा देने की मांग की.
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. आरजेडी सदस्यों ने सरकार से किसानों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. आरजेडी सदस्यों का कहना था कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है. वहीं, अब तक उनके फसल के नुकसान की भरपाई नहीं की गई है.
ऑनलाइन दिया जाएगा प्रशनों का उत्तर
बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे से जरूर शुरू हुई. लेकिन प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण कुछ भी नहीं हुआ. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदन के सदस्यों को कार्य मंत्रणा समिति के फैसले की जानकारी दी. उसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के पटल पर प्रस्ताव रखा. कार्यवाही कुछ देर में ही स्थगित कर दी गई और दूसरे हाफ में बजट पेश किया जाएगा. इस बजट पर चर्चा नहीं होगी. वहीं, अनिश्चितकाल के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करने के कारण विधायकों के प्रश्नों का उत्तर ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा.