पटनाःजातीय जनगणना(Caste Census) की मांग को लेकर राजद (RJD) आर-पार के मूड में है. राजद के विधायक, नेता और कार्यकर्ता, जिलास्तर पर जाति के आधार पर जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के नेतृत्व में जिला मुख्यालय की ओर बढ़ रहे काफिले को पुलिस ने इनकम टैक्स चौराहे पर रोक दिया है.
Live Update...
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. जिला मुख्यालय की ओर बढ़ने के क्रम में इनकम टैक्स चौराहे पर ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया है. प्रशासन ने पहले से ही कड़ी सुरक्षा के प्रबंध कर रखा है. फिलहाल नेता-कार्यकर्ता इनकम टैक्स चौराहे पर रूके हैं.
"जातीय जनगणना इसलिए जरूरी है कि आज भी निचले तबके के लोग विकास की धारा से नहीं जुड़ पाए हैं. जातीय जनगणना से उनकी पहचान हो सकेगी, जिससे पिछड़े और गरीबों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. इस जनगणना के बाद ही लोग समाज के अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो सकेंगे. वहीं मंडल आयोग में छूटी हुई कुछ बिंदुओं को भी लागू करने की मांग हम केन्द्र सरकार से कर रहे हैं. जब तक जातीय जनगणना नहीं होती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा."- आलोक मेहता, राजद नेता