पटना : डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस और सामानों की महंगाई (Price Hike) को लेकर राजद (RJD) नेता व कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर उतर गये हैं. राजद कार्यालय से मंहगाई के विरोध में टमटम पर सवार व पैदल निकलकर कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने इनकम टैक्स गोलंबर पर ही रोक लिया. राजद नेताओं ने कहा जनसमर्थन से सरकार डर गई है. हम जिलाधिकारी को जाकर ज्ञापन देंगे लेकिन मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने इसका परमिशन नहीं दिया हैं.
ये भी पढें : महंगाई के खिलाफ राजद आज भी कर रहा है प्रदर्शन, तेजस्वी यादव ने दिखायी हरी झंडी
वहीं मौजूद राजद नेत्री मधु मंजरी ने कहा कि जिस तरह का जन सैलाब आज सड़कों पर उतरा है. उसे देखकर सरकार घबरा गई है. यही कारण है कि पुलिस प्रशासन हमलोगों को आगे नहीं बढ़ने दे रही है. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा जनता अब जागरूक हो गई है. विपक्ष के आंदोलन को जनता का साथ मिल रहा है. सरकार को मूल्यवृद्धि वापस लेना होगा. प्रदर्शन शामिल राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की अच्छे दिन के सपने दिखाने वाली सरकार ने लोगों के निवाला छीनने का काम किया है.
'आज देश में इतनी महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि गरीबों को दो वक्त का भोजन नसीब नहीं हो रहा है. सरकार विपक्ष के विरोध को नौटंकी करार दे रही है. ऐसे सरकार को जनता जरूर सबक सिखाएगी राजद के आज के प्रदर्शन को जिस तरह पूरे प्रदेश में जन समर्थन दिखा है. उससे वर्तमान सरकार बौखला गयी है. हमलोगों को सड़क पर भी विरोध करने से रोक रही है. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. कहीं ना कहीं जनता अब ऐसे सरकार की सच्चाई समझ गयी है. समय आने पर इसका करारा जवाब देगी':-मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
यह भी पढ़ें- RJD ने बैलगाड़ी पर बैठकर किया महंगाई का विरोध, कहा- गरीब के थाली में न प्याज और न ही दाल
कुल मिलाकर देखें तो आज पटना की सड़कों पर हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आए. जिसे स्थानीय पुलिस ने इनकम टैक्स गोलंबर पर रोका और मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने राजद का ज्ञापन लिया. उसके बाद प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए लौटते नजर आए. वहीं इस विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप समेत कई बड़े नेता आज पटना की सड़कों पर दिखाई नहीं दिए.
यह भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ नीतीश सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, सड़क पर उतरेंगे RJD नेता, ऐसी है तैयारी