पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह से ही राबड़ी आवास के अंदर सीबीआई टीम की छापेमारी चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनके आवास के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं का विरोध प्रदर्शन (RJD Protest Against CBI Raids On Rabri Awas) लगातार जारी है. राबड़ी देवी के भाई प्रभुनाथ यादव भी वहां मौजूद हैं. आरजेडी ने पूरी तरह माहौल को गर्म कर दिया है और सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. राजद कार्यकर्ता सीबीआई वापस जाओ के नारे लगा रह हैं. वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता (RJD leader Alok Mehta) ने इसे राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित केंद्र सरकार की कार्रवाई बताई है.
ये भी पढ़ेंःलालू यादव के ठिकानों पर CBI छापेमारी पर मांझी का तंज- 'घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए'
सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ नाराजगीः राबड़ी आवास में छापेमारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आरजेडी विधायक और नेता यहां पहुंचे. जिन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार और सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ नराजगी जताई. साथ ही सीबीआई वापस जाओ के नारे भी राबड़ी आवास के बाहर लगाए जा रहें हैं. लालू और उनकी फैमली के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. क्योंकि सीबीआई पटना, गोपालगंज, दिल्ली और भोपाल समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जिसे राजद नेता गलत ठहरा रहे हैं.
'लालू यादव बीमार हैं और तेजस्वी यादव नहीं हैं. इस बीच अगर सीबीआई ने छापेमारी किया है तो वह गलत है. सुबह सुबह सीबीआई की टीम पहुंच गई और कहीं न कहीं इस तरह की छापेमारी केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है. यह लालू यादव के परिवार को तबाह करने की कोशिश है. इस तरह के छापेमारी से हम लोग डरने वाले नहीं हैं'-प्रभुनाथ यादव, राबड़ी देवी के भाई
वहीं, 10 सर्कुलर रोड आवास के बाहर पहुंचे राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई पूर्वाग्रह से ग्रसित है, जो केंद्र सरकार करवा रही है. निश्चित तौर पर देश में और बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. उसको लेकर कहीं कुछ नहीं किया जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार कहीं न कहीं लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को नीचा दिखाने का काम कर रही है. यही कारण है कि आज छापेमारी करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःBJP ने कहा- लालू आवास पर सीबीआई का छापा उनके कर्मों का नतीजा