बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राबड़ी आवास पर रेड के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, 'CBI वापस जाओ के लग रहे नारे'

सीबीआई छापेमारी को लेकर राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी विधायक, नेता और कार्यकर्ता विरोध (RJD Protest In Patna) कर रहे हैं. राजद ने पूरी तरह माहौल को गर्म कर दिया है और सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

राबड़ी आवास पर छापामारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
राबड़ी आवास पर छापामारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 20, 2022, 11:24 AM IST

Updated : May 20, 2022, 11:41 AM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह से ही राबड़ी आवास के अंदर सीबीआई टीम की छापेमारी चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनके आवास के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं का विरोध प्रदर्शन (RJD Protest Against CBI Raids On Rabri Awas) लगातार जारी है. राबड़ी देवी के भाई प्रभुनाथ यादव भी वहां मौजूद हैं. आरजेडी ने पूरी तरह माहौल को गर्म कर दिया है और सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. राजद कार्यकर्ता सीबीआई वापस जाओ के नारे लगा रह हैं. वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता (RJD leader Alok Mehta) ने इसे राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित केंद्र सरकार की कार्रवाई बताई है.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव के ठिकानों पर CBI छापेमारी पर मांझी का तंज- 'घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए'

सीबीआई कार्रवाई के खिलाफ नाराजगीः राबड़ी आवास में छापेमारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आरजेडी विधायक और नेता यहां पहुंचे. जिन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार और सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ नराजगी जताई. साथ ही सीबीआई वापस जाओ के नारे भी राबड़ी आवास के बाहर लगाए जा रहें हैं. लालू और उनकी फैमली के खिलाफ इस कार्रवाई को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. क्योंकि सीबीआई पटना, गोपालगंज, दिल्ली और भोपाल समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जिसे राजद नेता गलत ठहरा रहे हैं.

'लालू यादव बीमार हैं और तेजस्वी यादव नहीं हैं. इस बीच अगर सीबीआई ने छापेमारी किया है तो वह गलत है. सुबह सुबह सीबीआई की टीम पहुंच गई और कहीं न कहीं इस तरह की छापेमारी केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है. यह लालू यादव के परिवार को तबाह करने की कोशिश है. इस तरह के छापेमारी से हम लोग डरने वाले नहीं हैं'-प्रभुनाथ यादव, राबड़ी देवी के भाई

वहीं, 10 सर्कुलर रोड आवास के बाहर पहुंचे राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई पूर्वाग्रह से ग्रसित है, जो केंद्र सरकार करवा रही है. निश्चित तौर पर देश में और बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. उसको लेकर कहीं कुछ नहीं किया जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार कहीं न कहीं लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को नीचा दिखाने का काम कर रही है. यही कारण है कि आज छापेमारी करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःBJP ने कहा- लालू आवास पर सीबीआई का छापा उनके कर्मों का नतीजा

'जिस तरह सुबह से छापेमारी हो रही है, इसे हम लोग कामयाब नहीं होने देंगे और लालू यादव कभी झुकने वाले नहीं हैं. आप लोग खुद जान रहे हैं कि क्या कारण है कि छापेमारी हो रही है. छापेमारी का समय क्या है. जनता सब देख और समझ रही है'- आलोक मेहता, राजद विधायक


ये भी पढ़ें-Big Breaking : राबड़ी आवास सहित लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI का छापा

यूपीए सरकार में लालू रह चुके हैं रेल मंत्री:बता दें कि लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे अचानक से सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के आवास सहित उनके रिश्तेदारों के करीब 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने पहुंची. रेलवे मामलों में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुंची है. गौरतलब है कि यूपीए सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक रेलमंत्री रहे हैं.. ये आरआरबी में हुई गड़बड़ी का मामला बताया जा रहा है. 2004 से 2009 तक लालू यादव रेल मंत्री थे. उनके कार्यकाल में गड़बड़ी को लेकर यह छापेमारी हो रही है.

17 ठिकानों पर छापेमारी : दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है. लालू यादव के इस नए मामले को लेकर दिल्ली और बिहार में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार, पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हो रही है. मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी हो रही है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में नहीं हैं. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी पटना में हैं. लालू यादव दिल्ली में हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 20, 2022, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details