पटना:राबड़ी आवास (CBI Raid On Rabri Devi House) पर मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा ( RJD Protest Against CBI At Rabri Awas ) किया है. दरअसल शक्ति यादव ने सीबीआई पर राबड़ी देवी से दुर्व्यवहार (CBI accused of misbehaving with Rabri Devi) और गाली गलौज करने का आरोप लगाया. इसके बाद कार्यकर्ताओं का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. राबड़ी देवी से दुर्व्यवहार मामले की जानकारी राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं को जैसे ही मिली सभी सर्कुलर रोड के बाहर जमकर प्रदर्शन करने लगे.
पढ़ें- लालू यादव के 17 ठिकानों पर छापेमारी, पटना स्थित गौशाला में भी पहुंची सीबीआई की टीम
बोले राजद नेता- 'सीबीआई ने राबड़ी देवी के साथ की गाली गलौज': 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर सुबह 6:30 बजे से ही सीबीआई की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान मीडिया को इस छापेमारी की जानकारी देते हुए राजद नेता शक्ति यादव (RJD leader Shakti Yadav) ने बताया है कि 10 सर्कुलर रोड के अंदर छापेमारी कर रही सीबीआई की टीम बिहार की पूर्व पहली मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है और उनके साथ गाली गलौज कर रही है. इसके बाद मौके पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 10 सर्कुलर रोड के बाहर सीबीआई के खिलाफ जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया है.
"कार्यकर्ता नारे लगा रहे हैं हालांकि हमने मना किया है. राबड़ी देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया है. यह सीबीआई के अधिकारियों को शोभा नहीं देता है. 12 घंटे से छापा मारा जा रहा था जब कुछ हाथ नहीं लगा है तो जानबूझकर ऐसी परिस्थिति उत्पन्न की जा रही है कि राजद कटघरे में खड़ा हो. हम हर तरह से सहयोग कर रहे हैं. लेकिन सीबीआई का ये आचरण दुर्भाग्यपूर्ण है."- शक्ति यादव, राजद नेता
राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों का हंगामा: हंगामा कर रहे समर्थकों ने सीबीआई के खिलाफ नारे लगाए. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के लिए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता काफी उग्र थे. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान राबड़ी आवास के बाहर का मेन गेट तोड़ने का प्रयास भी किया. कार्यकर्ताओं ने जमकर दरवाजों पर ही लात घूंसे चलाए और सीबीआई हाय हाय के नारे भी लगाए गए.