पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय होने पर विपक्षी दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कुशवाहा समाज को धोखा दिया है. उनकी पार्टी का जेडीयू में विलय होने से उनकी राजनीति समाप्त हो गयी.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा सत्ता लोभी राजनेता: कांग्रेस
शहीद जगदेव सिंह के नाम पर ढोंग
राजद नेता ने कहा कि शहीद जगदेव सिंह के नाम पर ढोंग करने वाले नेता का असली चेहरा बिहार की जनता ने देख लिया. उनका साथ देने वालों ने भी उनकी लालच को नजदीक से देखा है. अपने और परिवार के फायदा के लिए उन्होंने अपने समर्थकों का भी ध्यान नहीं रखा. शहीद जगदेव सिंह के आदर्शों को मानने वाली पार्टी अगर कोई है तो वो राजद है.
ये भी पढ़ें- RLSP का जेडीयू में विलय कुशवाहा समाज से गद्दारी: नागमणि
शिक्षा सुधार और किसान आंदोलन की बात कहां गयी
आलोक मेहता ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव हमेशा अतिपिछड़ों और पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ी है. आज भी हम लोग ऐसा कर रहे हैं. शिक्षा सुधार और किसान आंदोलन की बात जो उपेन्द्र कुशवाहा कर रहे थे, आज वो सब बातें कहां गयी? इसका जवाब बिहार की जनता उनसे मांग रही है. उन्हें इसका जवाब देना चाहिए कि जब वो एनडीए में शामिल हो गए, तो इन सब मुद्दों का क्या होगा?