बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'टाइम आने दीजिए तेजस्वी बनेंगे सीएम', लालू यादव का बड़ा बयान - आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव

क्या आने वाले समय में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि थोड़ा इंतजार करिए. समय आने पर वह जरूर सीएम बनेंगे.

लालू यादव
लालू यादव

By

Published : Sep 28, 2022, 2:37 PM IST

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने आज राष्ट्रीय जनता दलके अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन कर (Lalu Yadav Files Nomination for RJD President Post) दिया है. इस मौके पर तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर जब मीडिया से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सब होगा, टाइम पर होगा. थोड़ा इंतजार करिए. हम चाहते हैं कि तेजस्वी बिहार का मुख्यमंत्री बनें.

ये भी पढ़ेंःRJD अध्यक्ष पद के लिए लालू यादव ने किया नामांकन, 12वीं बार संभालेंगे कमान

"सब होगा टाइम पर होगा. इंतजार करिए. हम चाहते हैं कि तेजस्वी राज्य का सीएम बने. सबलोग मिलकर देश को संभालेंगे बीजेपी को बिल्कुल हराया जा सकता है. सोनिया गांधी से हमारी बात हुई है."-लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, आरजेडी

टाइम आने दीजिए तेजस्वी बनेंगे सीएम:जब लालू प्रसाद यादव से तेजस्वी को सीएम बनाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब होगा टाइम पर होगा. इंतजार करिए. हम चाहते हैं कि तेजस्वी राज्य का सीएम बने. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार को देश को संभालना चाहिए तो इसपर लालू ने कहा कि सबलोग मिलकर देश को संभालेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को बिल्कुल हराया जा सकता है. सोनिया गांधी से हमारी बात हुई है.

लालू ने किया नामांकन: इससे पहले आज पार्टी के नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय कार्यालय में आरजेडी अध्यक्ष पद के लिए लालू यादव ने नामांकन (RJD Presidential Election) किया है. लालू के अलावे कोई अन्य नेता इस पद के लिए नामांकन नहीं करेंगे. ऐसे में उनकी जीत तय है. हालांकि 10 अक्टूबर को लालू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा की जाएगी और प्रमाण पत्र मिलेगा. नामांकन के दौरान आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, कांति सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः 10 अक्टूबर को होगा फाइनल, लालू बने रहेंगे RJD सुप्रीमो या तेजस्वी की होगी ताजपोशी


ABOUT THE AUTHOR

...view details