आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पटना:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर आरजेडी विधायकों और मंत्रियों की बैठकसमाप्त हो गई. इस बैठक में पार्टी प्रमुख लालू यादव ने अपने नेताओं को बेवजह की बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग सरकार या गठबंधन को लेकर बयान देने के लिए अधिकृत हैं, वो ही बयान दें.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अमित शाह के साथ फोटो खिंचाने पर RJD MLC पर भड़के नीतीश, सुनील सिंह का जवाब- '.. तो मुझे गोली मरवा दीजिए'
आरजेडी नेताओं को लालू का निर्देश:खबर है कि लालू यादव ने बैठक के दौरान सख्ती दिखाते हुए अपने विधायकों, विधान पार्षदों और मंत्रियों का हिदायत दी कि कोई भी नेता अपने मन से बयान ने दें. जो बयान देने के लिए अधिकृत हैं, वो लोग ही किसी गंभीर मसले पर बयान देंगे.
बयानबाजी से बचें और सतर्क रहें- लालू:आरजेडी अध्यक्ष ने एक बार फिर अपने नेताओं से अपील की है कि वह ऐसा कोई भी कदम ना उठाएं, जिससे महागठबंधन की एकता पर असर पड़े. इसके साथ ही उन्होंने विधायकों से कहा कि विपक्षी दलों पर बीजेपी की नजर है, लिहाजा हर वक्त चौकन्ना और सतर्क रहें.
तेजस्वी ने क्या कहा?:एक दिन पहले ही विदेश दौरे से बिहार लौटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी आरजेडी नेताओं को बेवजह की बयानबाजी से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हमें संभलकर बोलना चाहिए. विवादित और गंभीर मामलों पर केवल अधिकृत नेता ही बयान देंगे.
"आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने जी विपक्षी एकता और बेहतर तरीके से काम करने के लिए हमलोगों को गुरु मंत्र दिया है. कहीं कोई विवाद नहीं है. ऑल इज वेल. महागठबंधन एकजुट है. हमलोग मिलकर बीजेपी को भगाएंगे. सरकार हमलोगों की चलती रहेगी"-भाई वीरेंद्र, विधायक, आरजेडी
कुछ नहीं बोलूंगा-सुनील सिंह:पिछले कई दिनों से अपने बयानों और फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाले आरजेडी विधान पार्षद सुनीन सिंह ने कहा कि मैं कुछ नहीं बोलूंगा और ना ही कोई बयान दूंगा. उन्होंने साफ किया कि वह लालू परिवार के प्रति वफादार हूं और हमेशा उनके साथ रहेंगे. आरजेडी एमएलसी ने कहा कि कोई मेरी वफादारी पर सवाल नहीं उठा सकता.