पटना: मंगलवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी की अध्यक्षता में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक (RJD Parliamentary Board meeting) हुई. बैठक में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर औपचारिक विचार मंथन किया किया. अंत में निर्णय लिया कि इस मामले में अंतिम निर्णय लालू प्रसाद करेंगे. राज्य सभा की दो सीटों के प्रत्याशी चयन के लिए सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत किया गया. पहला नाम मीसा भारती का बताया जा रहा है. वहीं दूसरे नाम को लेकर तकरार है.
ये भी पढ़ें: RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा पर फंसा पेंच, तेजस्वी ने बनाई दूरी
राजद की बहुचर्चित संसदीय दल की मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राज्यसभा के लिए किसके नाम का चयन किया जाएगा, इसकी पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पास है. नामों के चयन के लिए संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या तेजप्रताप राज्यसभा में जा सकते हैं, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कौन उम्मीदवार है, कौन नहीं, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर है. तेजस्वी यादव के बैठक में नहीं आने के बारे में पूछे जाने पर सिद्दीकी बिना कुछ बोले ही चले गए.