बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar Birthday: 'हमारे पुराने मित्र और छोटे भाई'... लालू यादव ने कुछ इस अंदाज में दी नीतीश को बर्थडे की बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कि 72 वें जन्म दिवस के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बधाई दी है. अपने ट्वीट में लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को मित्र और छोटे भाई दोनों ही कह कर संबोधित किया है. साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना भी की है.

लालू प्रसाद  और नीतीश कुमार
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार

By

Published : Mar 1, 2023, 1:13 PM IST

पटना:आज सीएम नीतीश कुमार का बर्थडे है. इस मौके पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लालू प्रसाद ने लिखा है- 'हमारे पुराने मित्र छोटे भाई बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके सफल स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं'.

ये भी पढ़ेंःNitish Kumar 72nd Birthday: 72 बरस के हो गए नीतीश, 17 साल CM रहने के बाद अब PM उम्मीदवारी की रेस में होंगे शामिल!

जन्मदिन पर राजधानी में लगाए गए पोस्टरःबता दें कि सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर राजधानी में पोस्टर भी लगा दिए गए हैं. जदयू की तरफ से पार्टी के राज्य कार्यालय के सामने पोस्टर लगा हुआ है. इसके अलावा राजधानी के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर भी सीएम नीतीश को बधाई वाले पोस्टर लगे हुए हैं. बता दें कि जदयू, सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाता रहा है. जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा ने भी सीएम को जन्मदिन की बधाई दी है और लंबी उम्र की कामना की है.

जेपी आंदोलन की उपज नीतीश कुमार ःजेपी आंदोलन की उपज नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. नीतीश ने पहली बार 26 साल की उम्र में 1977 में नालंदा की हरनौत सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. 1985 में तीसरे प्रयास में लोकदल के टिकट पर विधानसभा पहुंचे. 1987 में वे युवा लोकदल के अध्यक्ष चुने गए. 1989 में पहली बार बाढ़ सांसद बने। जबकि 1991 में बाढ़ के कारण वे दोबारा चुनाव जीते. 1996 और 1998 में भी वे लोकसभा सांसद बने.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में किया बीटेकःबिहार की राजनीति में सुशासन बाबू के नाम से फेमस नीतीश कुमार का जन्म पटना जिला बख्तियारपुर में 1 मार्च 1951 को हुआ था. उनके पिता कविराज राम लखन सिंह आयुर्वेद के चिकित्सक थे, जबकि मां परमेश्वरी देवी गृहणी थी. नीतीश कुमार ने तत्कालीन बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब एनआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details