बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश-सुमो पर RJD का नया पोस्टर वार, 'क्यूं न ट्रंप से मांगा जाए विशेष राज्य का दर्जा' - सुशील मोदी

पोस्टर में साफ-साफ लिखा है कि केंद्र सरकार अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है तो नीतीश कुमार को अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से विशेष राज्य का दर्जा मांगना चाहिए.

RJD POSTER
RJD POSTER

By

Published : Mar 5, 2020, 11:10 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 2:03 AM IST

पटनाः चुनावी साल में आरजेडी और जेडीयू के बीच लगातार पोस्टर वार चल रहा है. आज आरजेडी कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें विशेष राज्य के दर्जे के नाम पर तंज कसा गया है. इस पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए दिखाया गया है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री और गृह मंत्रीअमित शाह को दिखाया गया है जो विशेष राज्य के दर्जे को नकारते दिख रहे हैं.

पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी को विचार करते दिखाया गया है कि क्यों नहीं विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मांग लिया जाए. वहीं, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष दर्जा की याद आती है. डबल इंजन की सरकार में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःRJD की कार्यकारिणी की सूची पर सियासत तेज, आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू

आरजेडी नेता ने कहा कि जनता को भ्रम की स्थिति में डालने के लिए लगातार जेडीयू की तरफ से विशेष राज्य के दर्जे की बात की जा रही है. इसी को लेकर आरजेडी की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है. बता दें कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टरबाजी लगातार जारी है. आरजेडी के हर पोस्टर का जवाब जेडीयू की तरफ से अगले ही दिन दी गई है. देखना यह है कि इस पोस्टर के जवाब में जेडीयू किस तरह से पलटवार करती है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 2:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details