पटना:बिहार में पोस्टर से खूब राजनीति होती है. आज राजद के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है जो काफी चर्चा में है. पटना में लगे पोस्टर में ईस्टर की शुभकामना दी गई है. साथ ही लिखा हुआ है कि 'डरो मत धैर्य रखो मैं ही हूं.' इस पोस्टर के माध्यम से राजद के कार्यकर्ताओ ने तेजस्वी को नहीं डरने की सलाह दी है और संघर्ष करने की बात कही है.
पढ़ें- Bihar Politics: 'लाल किला के सामने पोस्टर लगवाकर अपना मजाक उड़वा रहे हैं CM', नीतीश पर चिराग का तंज
आरजेडी का एक और पोस्टर:पोस्टर में तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री के गोद में बच्ची दिखायी गयी है. साथ ही तेजस्वी के बेबी गर्ल का नाम कात्यायनी लिखा गया है. इससे स्पष्ट है कि राजद कार्यकर्ताओं ने कात्यायनी के जन्म के बाद तेजस्वी के जीवन में खुशी आने की बात कही है और धैर्य रखने की सलाह दी है. पोस्टर गुड फ्राइडे से पहले लगाया गया है और हैप्पी ईस्टर भी लिखा गया है.
'डरो मत धैर्य रखो मैं ही हूं': राजद नेता भाई धर्मेंद्र मुखिया ने इस पोस्टर को लगाया है. लालू परिवार पर जिस तरह से हाल के दिनों में ईडी सीबीआई की रेड हुई है, ऐसे हालात में कार्यकर्ताओं की ओर से धैर्य से रहने की सलाह दी जा रही है और संदेश दिया जा रहा है की कार्यकर्ता उनके साथ हैं. साथ ही कार्यकर्ता ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि बच्ची कात्यायनी का जन्म होना सौभाग्य की बात है. वो भाग्यशाली है और अब जीत तय है. संघर्ष करते रहना है. धैर्य भी रखना है. साथ ही जो बातें लिखी गई हैं वो ईसा मसीह का संदेश है. ईसा मसीह को पोस्टर में कहते दिखाया गया है कि डरो मत धैर्य रखो मैं ही हूं. इसका मतलब है की प्रभु ईशु तेजस्वी और उनके पत्नी के साथ हैं और जीत तय है.