बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशासन का दावा करने वाले बताएं, बिहार में अपराध चरम पर क्यों-RJD - पटना की ताजा खबर

प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि अब तो बिहार के व्यापारी कानून व्यवस्था से परेशान हो चुके हैं.

मृत्युंजय तिवारी- प्रदेश प्रवक्ता, राजद
मृत्युंजय तिवारी- प्रदेश प्रवक्ता, राजद

By

Published : Jan 8, 2021, 7:33 PM IST

पटना:शिवसेना के मुखपत्र सामना में बिहार के अपराध को लेकर छपे आलेख पर राष्ट्रीय जनता दल ने भी प्रतिक्रिया दी है. राजद ने इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया है. जिसमें कहा कि सुशासन बाबू को जवाब देना चाहिए कि आखिर वह अपराध पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रहे हैं.

'शिवसेना ने भी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही हम यह सवाल लगातार बिहार के मुख्यमंत्री से पूछ रहे हैं कि बिहार में अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा है. हर दिन घटनाएं घट रही हैं, अपराधी खुलेआम लोगों को मारते हैं उठाते हैं और चल देते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है'. मृत्युंजय तिवारी- प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएम नीतीश पर निशाना
बता दें कि राजद नेता ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि अब तो बिहार के व्यापारी कानून व्यवस्था से परेशान हो चुके हैं. बिहार चैंबर ऑफ ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी व्यापारियों पर बढ़ रहे अपराध के मामलों को लेकर चिंता जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details