बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा के बाहर आरजेडी का प्रदर्शन, महिलाओं के लिए सुरक्षा की मांग - सरकार

मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. विपक्ष का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच आरजेडी विधायकों विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

महिलाओं के लिए सुरक्षा की मांग

By

Published : Jul 5, 2019, 12:41 PM IST

पटना:प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते हुए आरजेडी के विधायक ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था की हालत काफी खराब है.

महिलाओं के लिए सुरक्षा की मांग
प्रदर्शन के दौरान आरजेडी के विधायकों ने कहा कि सुशासन बाबू के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. आये दिन महिलाओं के साथ अपहरण और बलात्कार जैसी शर्मनाक घटनाएं घटती है और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठे रहती है. आरजेडी विधायकों की मांग है कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएं.

पेश है रिपोर्ट

तेजस्वी यादव अभी तक सदन नहीं पहुंचे
आपको बता दें कि मॉनसून सत्र का आज छठा दिन है. लगातार आरजेडी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. ऐसे में आज नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव अभी तक सदन नहीं पहुंचे हैं. पांचवें दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने वो जरूर पहुंचे थे और कुछ देर रहने के बाद निकल गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details