पटना: संगठन चुनाव की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में गरमाहट बनी हुई है. इसके लिए राज्य से नेता और कार्यकर्ता लगातार कार्यालय में जुट रहे हैं. पंचायत स्तर के प्रतिनिधि प्रखंड स्तर के प्रतिनिधि को चुनेंगे. जिसके बाद आखिरकार अगले महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ चुनाव कार्य पूरा हो जाएगा.
संगठन चुनाव की तैयारी में जुटी आरजेडी
दरअसल, संगठन चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. इसको लेकर आरजेडी कार्यालय में तैयारी की जा रही है. आरजेडी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि संगठन में स्तर का चुनाव चल रहा है. बिहार के ज्यादातर जिलों में पंचायत और प्रखंड स्तर का चुनाव हो रहा है. जिसके बाद प्रखंड स्तर के बाद जिला स्तर के डेलीगेट चुने जाएंगे. उन्होंने कहा कि फिर डेलिगेट्स प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सिर्फ वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे का नाम सामने आ रहा है.