बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: RJD की ओर से अखंड कीर्तन का आयोजन, लालू यादव के लंबी उम्र की कामना - राजद के पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान

पटना के कुम्हरार में राजद की ओर से अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान लालू यादव के जेल से जल्द छूटने और उनके दीर्धायु की कामना की गई.

patna
लालू यादव के लंबी उम्र की कामना

By

Published : Dec 14, 2019, 8:39 AM IST

पटना:राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान की ओर से राजधानी के कुम्हरार स्थित देवी स्थान नीमतल पासवान टोली में 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन का आयोजन कराया गया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव के लंबी उम्र की कामना की गई.

इस कीर्तन में राजद के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी ने लालू यादव के जेल से जल्द छूटने और पार्टी के लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सभी लोग भक्तिभाव में लीन दिखे.

बयान देते राजद के पूर्व विधायक

ये भी पढ़ें-नागरिकता कानून को लेकर RJD का ऐलान- 21 दिसंबर को 'बिहार बंद'

लालू यादव के लिये मांगी गई दुआ
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की स्थिति काफी भयावह है. राजनीति साजिश के तहत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को परेशान किया जा रहा है. लेकिन न्यायालय सर्वोपरि है. उन्हें विश्वास है कि न्यायलय सही फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ भगवान का आशीर्वाद भी जरूरी है. इसलिये इस कीर्तन के जरिये भगवान से लालू जी के बेहतर स्वास्थ्य और सकुशल जेल से वापस होने के लिये दुआ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details