पटना: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अभी तक प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. वहीं पार्टी के नेता अपने आप को पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं.
पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन - पटना समाचार
जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है. राजद नेता पप्पू राय ने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया.
चुनवा को लेकर तैयारियां तेज
जिले में विधानसभा सीट पर अपना दावेदारी करने वाले राजद नेता पप्पू राय क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार करने में मशगूल दिखाई दे रहे हैं. इसके तहत जन संपर्क अभियान और बैठक का आयोजन कर लोगों से वोट मांगने का काम शुरू कर दिया है. इस जनसंपर्क अभियान में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शिरकत किया.
शराबबंदी सिर्फ कागजों में बंद
इस कार्यक्रम में राजद नेता पप्पू राय प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सरकारी तंत्र पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद जिस तरह से शराब का कारोबार फल-फूल रहा है. सरकार और उनके सरकारी तंत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशासन का क्या काम जो शराब की बिक्री नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि सरकार के ही आदमी इस कारोबार को बढ़ाने में तुले हुए हैं. राजद नेता पप्पू राय ने कहा कि सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि शराबबंदी सिर्फ कागजों में बंद है.