पटना : आज राष्ट्रीय जनता दलके राज्य कार्यालय में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे. पार्टी सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लंबे वक्त के बाद लालू प्रसाद यादव पार्टी की तरफ से आयोजित किए जा रहे किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान लालू यादव कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.
Bihar Adiwasi Sammelan : आरजेडी का आदिवासी सम्मेलन आज, लालू प्रसाद उद्धाटन कर कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश - rjd organized adiwasi sammelan
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल आज आदिवासी सम्मेलन मना रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन खुद लालू यादव करेंगे. झारखंड राज्य बनने के बाद कहीं न कहीं बिहार के आदिवासी अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे थे. लंबे समय बाद लालू यादव पार्टी के किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आज आदिवासी सम्मेलन मना रहा आरजेडी: इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि ''23 साल पहले राज्य के बंटवारे के बाद बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पहली बार आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन का उदघाटन राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे. जबकि सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, अतिथि स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, पूर्व विधायक सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.''
लालू यादव करेंगे उद्घाटन: सम्मेलन की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र साह गोड़ करेंगे. इस अवसर पर प्रकोष्ट के नेता, पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्तागण भाग लेंगे. एजाज अहमद ने आगे बताया कि आदिवासी सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इसके लिए तोरण द्वार और होर्डिंग भी लगाए गए हैं.
जब लालू यादव ने लूटी महफिल : किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार लालू यादव किसी बड़े मंच पर दिखे हैं. शुक्रवार को हुई विपक्षी एकता की बैठक में लालू यादव ने अपनी मौजूदगी न सिर्फ दर्ज कराई बल्कि पूरी महफिल ही लूट ली. कई मुद्दों पर लालू यादव ने बेबाकी से अपनी बात रखी. इस दौरान उनका पुराना अंदाज भी देखने को मिला. मीटिंग में ही लालू यादव ने कहा था कि वो नल, नील, कोल, भील सबको एकजुट कर रहे हैं. सबको लेकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.