बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mann Ki Baat 100th Episode: 'बहुत हो गई मन की बात, कब करोगे काम की बात?', RJD का विरोध - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात का 100वां एपिसोड (Mann Ki Baat 100th Episode) किया है. इसे लेकर बिहार में RJD लगातार पीएम मोदी पर हमलावार है. मन की बात का विरोध करते हुए आरजेडी के सैकड़ों समर्थकों ने आज सड़क पर बैठकर कई सवालों को उठाया है. सभी ने बैनर और पोस्टर में लिखा बहुत हो गई मन की बात, कब करोगे काम की बात. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मन की बात पर आरजेडी का विरोध
मन की बात पर आरजेडी का विरोध

By

Published : Apr 30, 2023, 2:13 PM IST

मन की बात पर आरजेडी का विरोध

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात (PM Modi Mann Ki Baat) के एपिसोड का RJD के तरफ से विरोध किया गया है. विधायक आवास के गेट पर आरजेडी के सैकड़ों समर्थक बैठकर मोदी की मन की बात का विरोध करते नजर आए. वहीं इसे लेकर बैनर पोस्टर लगाया गया जिसमें लिखा था, 'बहुत हो गई मन की बात, कब करोगे काम की बात'. पुलवामा की बात करें, लोकतंत्र और संविधान बचाने की बात करें, प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देने का जो वादा किया गया था उसकी मन की बात में चर्चा नहीं की जाती है .15 लाख देने की बात की गई थी उसकी कोई चर्चा नहीं होती है. अच्छे दिन कब आएंगे इसकी भी चर्चा नहीं होती है. महंगाई कम करने की बात की चर्चा भी नहीं होती है. इन तमाम मुद्दों को लेकर आरजेडी के समर्थक मन की बात का विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें-Mann Ki Baat: साल 2020 में PM Modi ने क्यों किया था आदिवासियों के वरना पर्व का जिक्र, जानें त्योहार की खासियत

प्रदेश सचिव ने पूछे सवाल: आरजेडी प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने कहा कि मन की बात के लिए जोर-शोर से पार्टी के तरफ से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जगह-जगह पर मन की बात सुनने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है लेकिन मन की बात में महंगाई कम करने की चर्चा नहीं होती है. जंतर मंतर पर बेटियो का प्रदर्शन चल रहा है इसकी कोई चर्चा नहीं हो रही. पेट्रोल-डीजल चरम सीमा पर है इस पर भी कोई चर्चा नहीं होती है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिसकी नरेंद्र मोदी के तरफ से घोषणा की गई थी. उसकी चर्चा नहीं होती है बल्कि मन की बात में जितनी सरकार की उपलब्धि वाले काम है उसको गिनाने का काम किया जाता है. किसान परेशान है लेकिन किसानों के हित में मन की बात में चर्चा नहीं होती है.

"मन की बात के लिए जोर-शोर से पार्टी के तरफ से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जगह-जगह पर मन की बात सुनने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है लेकिन मन की बात में महंगाई कम करने की चर्चा नहीं होती है. जंतर मंतर पर बेटियो का प्रदर्शन चल रहा है इसकी कोई चर्चा नहीं हो रही. पेट्रोल-डीजल चरम सीमा पर है इस पर भी कोई चर्चा नहीं होती है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिसकी नरेंद्र मोदी के तरफ से घोषणा की गई थी. उसकी चर्चा नहीं होती है."- अरुण कुमार, प्रदेश सचिव आरजेडी

महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना: प्रदेश सचिव ने आगे कहा कि किसान बैंकों के ऋण माफी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री का यह 100वां एपिसोड होने के बावजूद भी यह उम्मीद नहीं है कि किसानों का कर्ज माफ होगा. भले ही इस एपिसोड को सफल बनाने में 100 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं पर गरीबी दूर करने की चर्चा मन की बात में नहीं होती है. इन तमाम मुद्दों को लेकर के आरजेडी के तरफ से नरेंद्र मोदी के मन की बात का विरोध किया जा रहा है. वहीं आरजेडी कार्यकर्ता सरदार रंजीत सिंह ने कहा कि यह चुनावी साल है इसमें मोदी का 100वां एपिसोड मन की बात का है. जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की घोषणा की जाती है लेकिन उसको धरातल पर उतरने नहीं दिया जाता है. महंगाई कम करने का कोई प्लान नहीं है. कम करो महंगाई नहीं तो होगा चक्का जाम इसी को लेकर आरजेडी के तरफ से मन की बात का विरोध किया जा रहा है. अगर इसके बाद भी सरकार नहीं संभलती है तो आगे की रणनीति तैयार कर चक्का जाम किया जाएगा.

"यह चुनावी साल है इसमें मोदी का 100वां एपिसोड मन की बात का है. जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की घोषणा की जाती है लेकिन उसको धरातल पर उतरने नहीं दिया जाता है. महंगाई कम करने का कोई प्लान नहीं है. कम करो महंगाई नहीं तो होगा चक्का जाम इसी को लेकर आरजेडी के तरफ से मन की बात का विरोध किया जा रहा है."- सरदार रणजीत सिंह, आरजेडी कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details