पटना:जिस सोशल मीडिया को भाजपा ताकत समझती थी. आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सिरदर्द बन चुका है. प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया से एग्जिट होने का मन बना लिए हैं. इसी कारण से आरजेडी ने बीजेपी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया से एग्जिट करने की बात कही है. प्रधानमंत्री के इस पहल के बाद सियासत शुरू हो गई. उनके फ्लोवर्स और हेटर्स सभी उन से सोशल मीडिया से दूर नहीं जाने की बात कह रहे हैं. वहीं, आरजेडी ने भी पीएम के इस फैसले पर हैरानी जताई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीजेपी वाले ही सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा दुरूपयोग करते हैं. इसी कारण से पीएम को सोशल मीडिया छोड़ना पड़ रहा है.