पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने तंज कसा है. आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कहा था कि लालू घर की पार्टी चलाते हैं. वो खुद आज उसी रास्ते पर चल पड़े हैं.
नीतीश कुमार पर RJD का तंज- दिखावे के लिए होता है JDU में संगठन का चुनाव - lalu prashad yadav
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूसरी बार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जिस बात के लिए लालू की बुराई करके गद्दी हासिल की थी. वह खुद भी आज वही कर रहे हैं.
'जेडीयू किसके पॉकेट की पार्टी है?'
आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी बनाकर खुद दूसरी बार उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. वह आरजेडी को एक घर की पार्टी बोलते थे. उन्होंने इसे लालू जी के पॉकेट की पार्टी बताया था. अब जनता उनसे जबाब मांगेगी और पूछेगी की जेडीयू किसके पॉकेट की पार्टी है? जनता सब कुछ देख रही है.
'नीतीश ने लालू की बुराई करके की गद्दी हासिल'
तनवीर हसन ने आरोप लगाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर जेडीयू में सिर्फ दिखावे के लिए संगठन का चुनाव होता है. लोग लालू जी पर कीचड़ उछालकर खुद की राजनीति चमकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जिस बात के लिए लालू की बुराई करके गद्दी हासिल की थी. वह खुद भी आज वही कर रहे हैं.