पटना: राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी किया है. इसके तहत पटना में पार्क से लेकर चिड़ियाघर और सिनेमा हॉल तक को बंद किया गया है. इस क्रम में आरजेडी ने भी आज होने वाले प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है.
कोरोना पर नीतीश सरकार के फैसले को RJD का समर्थन, कहा- जो किया वह बेहद जरूरी था - Corona virus
कोरोना वायरस को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है यह एक महामारी है, जो पूरे विश्व में फैल रही है. इससे बचाव करना बेहद जरूरी है.
कोरोना वायरस एक महामारी- RJD
इस पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि ये निश्चित तौर पर एक महामारी है और इसको लेकर सतर्कता जरूरी है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर जो कदम उठाया है वह बेहद जरूरी था. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी कोरोना वायरस को लेकर राज्य में कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएगी. जिससे लोग ज्यादा सतर्कता बरत सकेंगे.
लोगों के बीच जागरुकता जरूरी
वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव लगातार कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच मास्क बांट रहे हैं. यहां की सरकार को भी ऐसा करना चाहिए, जिससे आम लोग भी इससे राहत मिलेगी और अपना बचाव कर सकेंगे.