बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू- राबड़ी आवास पर होली के दिन रहा सन्नाटा, समर्थकों में रही मायूसी - Bihar news

राजधानी में 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू- राबड़ी आवास में इस बार होली पर सन्नाटा रहा. लालू के जेल में होने से समर्थक भी मायूस दिखे.

लालू आवास

By

Published : Mar 21, 2019, 8:41 PM IST

पटना: बिहार में होली के साथ-साथ कई त्यौहार में लालू की एक खास अंदाज होता है. लोगों को होली के इस अवसर पर कही न कही उनकी कमी खल रही होगी. राजधानी में 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू- राबड़ी आवास में इस बार होली पर सन्नाटा पसरा हुआ था.

लालू- राबड़ी आवास होली के मौके पर लालू की कुर्ता फाड़ होली बहुत मशहूर है. लेकिन लालू यादव इस साल होटवार जेल में बन्द है. इसके साथ ही राजद ने पुलवामा आतंकी हमले के शोक में होली नहीं मनाने का फैसला किया था. सभी राजनीतिक दलों ने पुलवामा हमले को लेकर होली से नहीं मनाया है. पटना में सियासी तौर पर इस बार की होली बिल्कुल ही फीकी रही.

संवाददाता, पटना

लालू के आवास पर प्रसिद्ध है कुर्ता फाड़ होली
बता दें कि होली के दिन लालू यादव के साथ पार्टी कार्यकर्ता और उनके समर्थक लालू आवास पर होली मनाते थे. लालू आवास पर कुर्ता फाड़ होली होती थी, तो आम क्या खास सभी एक दूसरे को रंग लगाते और कुर्ता फाड़ते थे. फगुआ के गीत गाए जाते थे. गले में ढोल डाल कर नेता-कार्यकर्ता सभी नाचते गाते और लोक गीतों का आनंद लेते थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details