पटना: राजद (RJD) सोमवार को अपना25वां स्थापना दिवस मनाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) वर्चुअल इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. स्थापना दिवस ( RJD Foundation Day ) के पहले कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. राजद कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा देशभर के राजद कार्यकर्ता ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे. जहां लालू प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-हम सरकार नहीं गिराएंगे, गिरी हुई सरकार खुद गिर जाएगी: तेजस्वी यादव
कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
पार्टी के इस कार्यक्रम को लेकर सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. पार्टी के जितने भी विधायक अपने क्षेत्र से ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे. साथ ही जो पटना में रहने वाले राजद के कार्यकर्ता हैं. वह पार्टी कार्यालय आएंगे. इससे पहले रविवार की संध्या पर पार्टी कार्यालय को पूरी तरह से लाइट से सजा दिया गया है. हर तरफ दूधिया हरी रोशनी में पार्टी कार्यालय खिल रहा है. तैयारी को लेकर पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं.
लालू यादव करेंगे उद्घाटन
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तैयारी पूरी हो गई है. लंबे समय बाद लालू प्रसाद यादव इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. अपने पार्टी के नेता लालू प्रसाद यादव को सुनने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम एक बार फिर अपने पार्टी के नेता को सुनेंगे. सभी बिंदुओं पर इस कार्यक्रम में चर्चा भी होगी.