बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग को महागठबंधन में आने के लिए RJD ने दिया ऑफर, तो बीजेपी ने कसा तंज - Chirag paswan

आरजेडी के द्वारा चिराग पासवान को महागठबंधन में ऑफर दिए जाने पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि कि आरजेडी पहले अपने बिखरते हुए कुनबे को संभाले, तब किसी को ऑफर दे.

नेता
नेता

By

Published : Jul 3, 2020, 7:23 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के अंदर सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. एक तरफ महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग को लेकर मांझी अड़े हुए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए में चिराग पासवान सीटों को लेकर नाराज चल रहे हैं.

सीट बंटवारे की लेकर महागठबंधन हो या एनडीए दोनों गठबंधन में उठापटक जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी और जेडीयू मांझी को ऑफर दे रही है. तो वहीं राजद चिराग पासवान को पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए महागठबंधन में शामिल होने की नसीहत दे रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'महागठबंधन में चिराग का स्वागत है'
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि एलजेपी को समाप्त करने में जदयू और भाजपा के नेता लगे हुए हैं, यदि चिराग पासवान महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करेगी.

ये भी पढ़ेंः11 जुलाई से युवा जेडीयू करेगी 'युवा विचार-विकसित बिहार-नीतीश कुमार' कार्यक्रम की शुरुआत

'पहले अपना कुनबा बचाए आरजेडी'
वहीं, आरजेडी के इस बयान पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि आरजेडी पहले अपने बिखरते हुए कुनबे को संभाले, तब किसी को ऑफर दे, एनडीए अटूट है. बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. 2019 में जिस तरह से एनडीए के नेताओं ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. उसी तरह विधानसभा चुनाव 2020 भी मिलकर लड़ेंगे.

बहरहाल चुनाव से पहले महागठबंधन हो या एनडीए सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के अंदर नेताओं ने अपनी मांग रखनी शुरू कर दी है, ऐसे में दोनों गठबंधन दलों के सामने अपने कुनबे को समेट कर रखना बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details