बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने जीतन राम मांझी को दिया ऑफर, कहा- भाजपा मुक्त देश बनाने में करें सहयोग - उपेंद्र कुशवाहा को राजद का ऑफर

राजद विधायक राकेश रोशन ने जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी में आने का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा है कि गैर भाजपा मुक्त देश और बिहार को बनाने के लिए हम लोगों के साथ सहयोगी के रूप में काम करें.

RJD offer to jitan ram manjhi
RJD offer to jitan ram manjhi

By

Published : May 3, 2021, 5:04 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की जीत को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है. ममता बनर्जी की जीत को लेकर बधाई देने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है. पक्ष हो या विपक्ष ममता बनर्जी को बधाई देने में लगा हुआ है. कल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने भी ममता बनर्जी को बधाई देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ेंः पटना की 105 वर्षीय बुजुर्ग ने जीत ली कोरोना से जंग

जीतन राम मांझी को ऑफर
उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट पर बिहार की सियासत गर्म है. ममता बनर्जी की जीत को लेकर हम और जदयू ने जिस तरह से बीजेपी पर निशाना साधना शुरू किया है, उसके बाद राजद की तरफ से अब उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को ऑफर मिलना शुरू हो गया है. राजद विधायक ने इन दोनों नेताओं को बधाई देते हुए महागठबंधन में आने का निमंत्रण भी दिया है.

बीजेपी पर निशाना
ममता बनर्जी की जीत को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की तरफ से बधाई के साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए ममता बनर्जी को बधाई देते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से चक्रव्यूह की रचना हुई थी, उस चक्रव्यू को तोड़कर ममता बनर्जी ने जीत हासिल की है, उसके लिए बधाई.

इसे भी पढ़ेंःप्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का होगा टीकाकरण, CM नीतीश ने फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में किया शामि

मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के बाद राजद एक बार फिर मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को निमंत्रण देने में लगा हुआ है. राजद के विधायक राकेश रोशन ने कहा है कि बंगाल के चुनाव में जिस तरह से ममता बनर्जी ने जीत दर्ज की है, वो देश की राजनीति को और बिहार प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देने जा रही है.

देखें रिपोर्ट

"लोग कहते हैं कि इस देश में भारतीय जनता पार्टी का कोई विकल्प नहीं है. लेकिन बंगाल की जनता ने यह प्रमाणित कर दिया है. बंगाल के साथ-साथ केरल के लोगों ने भी और केरल के साथ-साथ तमिलनाडु में भी यह प्रदर्शित हुआ कि की देश के अंदर गैर भाजपा दलों को भी मजबूती दिया जा सकता है और देश की जनता गैर भाजपा दलों के हाथों को मजबूत करना चाहती है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अब अपनी गलती का एहसास हो रहा है, इसलिए उन्होंने दीदी को धन्यवाद देते हुए जीत की बधाई दी है. इसके लिए मैं भी उनको अपनी पार्टी की तरफ से बधाई देना चाहता. उन से अनुरोध करना चाहता हूं आप भी इस गैर भाजपा मुक्त देश के अंदर जो लड़ाई चल रही है, उसमें उसके सहयोगी बनके हम लोगों की ताकतों को मजबूत करें और अपनी आत्मा की आवाज को प्रकट कीजिए."- राकेश रोशन, राजद विधायक

उपेंद्र कुशवाहा ने दी बधाई
वहीं उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट को लेकर राजद विधायक राकेश रोशन ने कहा है कि जिस तरह से उपेंद्र कुशवाहा कल तक हम लोगों के सहयोगी थे, अचानक आज वह जनता दल यूनाइटेड में चले गए. लेकिन उन्होंने जो बातें कही हैं कि ममता दीदी ने सारे चक्रव्यू को तोड़कर जीत दर्ज की है, इससे उपेंद्र कुशवाहा ने सच्चाई को स्वीकार किया है. इसलिए मैं उनको भी धन्यवाद देता हूं.

इसे भी पढ़ेंःएक्शन में सीएम नीतीश: कोविड पर हाईलेवल मीटिंग के बाद उतरे पटना की सड़कों पर

उनसे भी हम अनुरोध करते हैं कि आपकी जो पहचान थी, इस बिहार में आप गैर भाजपा ताकतों के खिलाफ संघर्ष किए हैं. सेकुलरिज्म के आदर्शों पर आप चले हैं. इसलिए आप भी जहां हैं, वहां से अलग हट के देश के नव निर्माण में और गैर भाजपा मुक्त देश और बिहार को बनाने के लिए हम लोगों के साथ सहयोगी के रूप में काम करें, अपेक्षा हम आपसे रखते हैं.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

शीर्ष नेतृत्व पर सवाल
बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी की तरफ से उन्हें बधाई देते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. जिसके बाद दोनों नेताओं के बयान को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर गरम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details