बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति पर काम कर रहा RJD, BJP ने किया पलटवार - पलटवार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नये रणनीति पर काम कर रही है. राजद मुस्लिम और यादव समीकरण के भरोसे नहीं रहकर सभी वर्गों को मौका देने की नई रणनीति पर काम कर रही है. वहीं, बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है जनता को हमेशा धोखा देगी.

आरजेडी नये रणनीति पर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने

By

Published : Aug 1, 2019, 9:19 PM IST

पटना: बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. यह चुनाव एनडीए के साथ राजद के लिए अग्नि परीक्षा होगी. वहीं, राजद विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. राजद मुस्लिम और यादव समीकरण के भरोसे नहीं रहकर सभी वर्गों को मौका देने की नई रणनीति पर काम कर रही है.

हर वर्ग को मिलेगी पार्टी में हिस्सेदारी
पार्टी के नेता मदन शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार जीत तो एक प्रक्रिया है. लेकिन जिस तरह से पार्टी को हार मिली है उससे सबक लिया गया है. इस चुनाव में हार के कारणों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही इस बार के चुनाव में पार्टी के अंदर हर वर्ग को उसकी हिस्सेदारी मिलेगी और लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जायेगा. पार्टी चुनाव के दौरान हर बूथ पर चार सक्रिय सदस्य को तैनात करेगी. वहीं, विशेष रूप से पार्टी के विभिन्न पदों पर ना सिर्फ मुस्लिम और यादव बल्कि दलित, अति पिछड़े और सामान्य वर्ग के लोगों को भी समुचित जगह मिलेगी.

आरजेडी नये रणनीति पर सत्तापक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने किया पलटवार
राजद के इस रणनीति पर बीजेपी नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है और परिवार के घेरे से निकलना राष्ट्रीय जनता दल के लिए नामुमकिन है. पार्टी भले ही कोई भी चोला ओढ़ ले लेकिन बाद में जनता को धोखा ही देगी. इसलिए अब इन्हें बिहार के लोगों का भरोसा हासिल नहीं होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details