बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बंगाल में सभी सीटों पर RJD करेगी TMC का समर्थन, असम में बनेगी महागठबंधन की सरकार'

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजद सभी 294 सीटों पर टीएमसी का समर्थन करेगी. वहीं, असम में महागठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगी. बंगाल और असम में सभी राजद कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ बीजेपी को मात देने की कोशिश करेंगे.

नई दिल्ली
नई दिल्ली

By

Published : Mar 22, 2021, 8:30 PM IST

नई दिल्ली/पटना:राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि देश के संवैधानिक मूल्यों, क्षेत्रीय अस्मिता और आरक्षण को बचाना है. साथ ही सामाजिक न्याय होना और सबका विकास होना चाहिए. इन सब को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राजद सभी 294 सीटों पर टीएमसी का समर्थन करेगी. वहीं, असम में महागठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ें-बिहार: सरकारी कार्यक्रम के बैनर में नीतीश की तस्वीर 'गायब', 'खेला होबे'?

''हम लोग बंगाल और असम में रह रहे बिहार के लोगों से आग्रह करते हैं कि बंगाल में टीएमसी और असम में महागठबंधन को वोट करिए, साथ ही बीजेपी को हराने की कोशिश करिए. बंगाल और असम में सभी राजद कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ बीजेपी को मात देने की कोशिश करेंगे''- नवल किशोर, राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता

'बंगाल में टीएमसी का समर्थन करेगी राजद'

'बंगाल में बनेगी ममता बनर्जी की सरकार'
उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनेगी और असम में बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. असम में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव चुनावी राज्यों में जोर शोर से प्रचार करेंगे. असम में तो तेजस्वी यादव महागठबंधन की जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.

ये भी पढ़ें-पुलिस विधेयक का विपक्ष ने किया विरोध, कहा- ये लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने की साजिश

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में और असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. असम में राजद महागठबंधन में रहकर पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बंगाल, असम के साथ केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के नतीजे दो मई को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details