पटनाः बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने बयान दिया था कि आरजेडी बीजेपी के साथ समझौता कर सकती है. इसे लेकर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा (MP Manoj Jha) ने पलटवार किया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास संघ विचारधारा के हैं और यही कारण है कि वह इस तरह का बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःतेजप्रताप की चिट्ठी का क्या राज? साजिश का हिस्सा या खुद गेम खेल रहे लालू के लाल
'उन्हें नहीं पता है कि कांग्रेस और राजद का कितना पुराना गठबंधन है और किस तरह से लालू प्रसाद यादव हमेशा सोनिया गांधी के लिए खड़े रहे हैं. हम लोग बीजेपी का विरोध डाइनिंग रूम में बैठकर नहीं करते हैं, बल्कि सड़कों पर करते हैं. हम लोग जमीन से जुड़े लोग हैं और शुरू से ही बीजेपी और संघ का विरोध राष्ट्रीय जनता दल ने किया है'- मनोज झा, राज्यसभा सांसद
मनोज झा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ही ऐसे शख्स हैं जिन्होंने आडवाणी के रथ को बिहार में रोकने की हिम्मत की थी और उनके मंसूबे पर पानी फेरा था. देश में अमन चैन रहे उसको लेकर हमारे नेता ने लगातार काम किया है और ये बात सोनिया गांधी भी जानती है. उन्होंने ये भी कहा कि हाल में ही राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में भी कुछ संघ के लोग हैं. लगता है भक्तचरण दास उसी में से एक हैं. उन्होंने कहा कि किस तरह से राजद और कांग्रेस का गठबंधन बना है किस तरह हमलोगों ने लड़ाई लड़ी है शायद भक्त चरण दास जी को इसका अनुभव नहीं है.
'हमें लगता है कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी बनने से पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं से उन्होंने ट्रेनिंग नहीं ली है. इसीलिए इस तरह का बयान उन्होंने दिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे लगता है कि वो पूर्ण रूप से संघ के विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए ही कांग्रेस से जुड़े हैं'मनोज झा, राज्यसभा सांसद
बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा था कि उपचुनाव के बाद आरजेडी और बीजेपी दोनों पार्टियां खुलकर गठबंधन कर सकती हैं. बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक थे जबकि महागठबंधन के कुल 110 विधायक हैं. सरकार बनाने के लिये 122 विधायकों की जरुरत होती है. 19 विधायकों वाली कांग्रेस की अनदेखी इसलिये राजद ने की, क्योंकि उसको किसी और दल का समर्थन सरकार बनाने के लिये मिल सकता है. कांग्रेस प्रभारी के इस बयान पर राजद ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और भक्त चरण दास को संघ का आदमी बताया है.
ये भी पढ़ेंःBJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए