बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यसभा में बोले मनोज झा- आखिर जातीय जनगणना क्यों नहीं हो रही है? - MP Manoj Jha

राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में पूछा कि आखिर जातीय जनगणना क्यों नहीं हो रही है? वहीं, सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए कहा कि आरक्षण में 50 फीसदी की सीलिंग पर विचार किया जाए.

मनोज झा
मनोज झा

By

Published : Mar 16, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 5:44 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में पूछा कि आखिर जातीय जनगणना क्यों नहीं हो रही है? यह चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि एक बार ऐसा करने की कोशिश हुई थी जो करोड़ों रुपये खर्च किए गए और बाद में कहा गया कि डाटा मैनिपुलेट हो गया. आधुनिक युग में भी ऐसा भी हो रहा है तो यह विडंबना है.

पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का जेडीयू में विलय कर कुशवाहा समाज को धोखा दिया

आरक्षण में हो 50 फीसदी की सीलिंग पर विचार
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि जातिगत जनगणना क्यों जरूरी है? उन्होंने देश के सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए कहा कि आरक्षण में 50 फीसदी की सीलिंग पर विचार किया जाए. उन्होंने कहा इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि 2021 में जब जनगणना हो तो उसमें इस विषय को शामिल किया जाए.

राज्यसभा में सांसद मनोज झा का वक्तव्य

वर्गीकरण करें तो मिले पुख्ता प्रमाण
उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य में सभी राजनैतिक दल यह जानना चाहते हैं कि ठेला चलाने वालों की सामाजिक पृष्ठभूमि क्या है? सब्जी बेचने वाले के सामाजिक पृष्ठभूमि क्या है? उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम किया जाना चाहिए ताकि आप जब वर्गीकरण करें तो आपके पास प्रमाण हो.

Last Updated : Mar 16, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details