राहुल गांधी मामले पर आरजेडी एमपी मनोज झा की प्रतिक्रिया पटनाः राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म करने की घोषणा के बाद पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है. विपक्ष के हर दल के बड़े से लेकर छोटे नेता इस फैसले की निंदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha ) ने इसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को खत्म करने की घोषणा को लोकतंत्र की मौत बताया है.
ये भी पढ़ेंःRahul Gandhi Disqualified : कांग्रेस बोली लड़ाई जारी है.. RJD ने कहा- निर्लज्जता और तानाशाही
संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में काला धब्बा है यह फैसलाःमनोज झा ने कहा कि यह शर्मनाक है, दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं समझता हूं कि संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में इससे बड़ा काला धब्बा और कुछ नहीं हो सकता है. जिस तीव्रता से मानहानि मामले में यह निर्णय लिया गया और इसके पीछे जो आधारहीन तथ्य और तर्क है. यह साबित करता है कि लोकतंत्र के मौत की आधारिकारी घोषणा कर दी गई है. कल ही हमारे दल के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि विपक्ष के दलों को यह सोच लेना चाहिए कि लड़ाई का तरीका क्या होना चाहिए. आज सिर्फ राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त नहीं हुई है, बल्कि भारत में लोकतंत्र मृत घोषित हुआ है. लोकतंत्र के मौत की आधिकारिक रूप से आज घोषणा की गई है.
"यह शर्मनाक है, दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं समझता हूं कि संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में इससे बड़ा काला धब्बा और कुछ नहीं हो सकता है. जिस तीव्रता मानहानि मामले में यह निर्णय लिया गया और इसके पीछे जो आधारहीन तथ्य और तर्क है. आज सिर्फ राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त नहीं हुई है, बल्कि भारत में लोकतंत्र मृत घोषित हुआ है. लोकतंत्र के मौत की आधिकारिक रूप से आज घोषणा की गई है" -मनोज झा, राज्यसभा सदस्य, आरजेडी
बीजेपी के अंदर लोकतंत्र का सम्मान नहींःमनोज झा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कैंब्रिज में जो कहा कि लोकतंत्र पर संकट के बादल छाए हैं. आप ने तस्दीक कर दी. आपके मनसा वाचा कर्मणा में लोकतंत्र के लिए कोई सम्मान नहीं है. मैं समझता हूं कि सभी दलों को यह तय करना होगा कि सभी नागरिक सामाज और लोगों के साथ मिलकर, इस तानाशाही मनोवृति को जमींदोज करे. अन्यथा हिंदुस्तान की आजादी के 75वें वर्ष में लोकतंत्र की जो हानि हुई है, उसकी भरपाई कतई संभव नहीं हो पाएगी .