बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM के संबोधन से RJD सांसद मनोज झा मायूस, कहा- चीन सीमा विवाद पर क्यों नहीं बोले? - जनहित के मुद्दे

मनोज झा ने कहा कि पीएम मोदी ने जो ऐलान किया है, वो बातें प्रेस रिलीज जारी कर भी की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि हमें पीएम के भाषण से बहुत उम्मीद थी, लेकिन मायूसी हाथ लगी.

Patna
Patna

By

Published : Jul 1, 2020, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए त्योहारों का जिक्र किया. इस बाबत उन्होंने कहा, 'त्योहारों का समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्च भी बढ़ाता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक यानी नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए. छठ का जिक्र करते ही बिहार की राजनीति गरमा गई है.

'पीएम के भाषण से थी उम्मीद'
आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा ने पीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो ऐलान किया है, वास्तव में वो ये बात प्रेस रिलीज जारी कर भी कह सकते थे. उन्होंने कहा कि हमें पीएम के भाषण से बहुत उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा नहीं कहा जिसकी सराहना की जाए.

आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज झा

चाइनीज ऐप को किया गया बैन
मनोज झा ने कहा कि हमारी मांग थी कि नॉन इनकम टैक्स पेयिंग परिवारों को चार महीने तक साढ़े सात या आठ हजार रुपया दिया जाए. इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा. मनोज झा ने कहा कि 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया गया है, लेकिन सीमा पर जो विवाद है वो कैसे सुलझेगा? चीन से अभी किस तरह की बातचीत चल रही है? कितनी सफलता मिली है? चीन कितना अंदर घुस आया है, इसके बारे में पीएम ने कुछ नहीं कहा.

जनहित के मुद्दे पर भी पीएम की खामोशी
मनोज झा ने कहा, 'देश को मोदी जी के कल के भाषण से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन देश निराश हुआ. हम लोगों की मांग है कि पीएम इन मुद्दों पर भी बोलें, जो हम लोग चाहते हैं, देश भी यही चाहता है. जनहित के मुद्दों की बात करनी चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details