पटना: बिहार विधान परिषद से उद्योग विभाग की बजट की मंजूरी मिल गई है. परिषद के अंदर उद्योग विभाग को लेकर चर्चा के दौरान आरजेडी नेता सुनील सिंह ने दावा किया है कि यदि सरकार बिहार में 1 हजार करोड़ से अधिक का उद्योग लगवा दे वे तो उद्योग मंत्री के घर सिलवट लोढ़ा पर मसाला पीसेंगे. सुनील सिंह के इस चैलेंज पर उद्योग मंत्री ने शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आप सम्मानित हैं हम आप को डिनर पर बुलाएंगे.
बिहार में कोई उद्योगपति नहीं लगाएगा उद्योग
बिहार विधान परिषद में उद्योग विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह ने उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन को खुला चैलेंज दे दिया. सदन में मंत्री को बीच में टोकते हए एमएलसी ने कहा कि मंत्री बिहार में एक हजार करोड़ से अधिक का उद्योग लगवाकर दिखाएं. उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली की दरें इतनी महंगी है कि कोई भी उद्योगपति बिहार में उद्योग नहीं लगाना चाहता है. राजद नेता ने कहा कि बिहार सरकार 9 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से उद्योगों को बिजली देती है. जबकि हमारा पड़ोसी राज्य 4 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मुहैया कराता है. अगर बिजली के दरों में इतना अधिक फासला रहेगा तो कोई उद्योगपति बिहार में उद्योग क्यों लगाएंगे.