पटना: बिहार में शराबबंदी लागू हुए साल से ज्यादा का वक्त बीच चुका हैं. इतने सालों बाद अब सवाल पूछा जा रहा है कि क्या बिहार से शराबबंदी हटेगी?. यह सवाल इसलिए क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने इसके लिए एक सर्वे कराने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ बिहार में विपक्ष की ओर से शराबबंदी को असफल बताया जाता रहा है. लेकिन अब सत्ता पक्ष यानी लालू की पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
आरजेडी एमएलसी का नीतीश कुमार पर तंज :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-, ''बिहार में शराबबंदी की हालत वही है, जैसे मानिए कि किसी व्यक्ति का पूरा शरीर नंग-धड़ंग हो और वह पैर में चांदी की पाजेब पहन रखा हो."
कौन हैं आरजेडी एमएलसी सुनील :आरजेडी एमएलसी और बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील सिंह को लालू यादव का करीबी माना जाता है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सुनील सिंह को मुंहबोला भाई मानती हैं और उन्हें हर रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं. बता दें कि सुनील सिंह साल 2003 से सुनील सिंह बिस्कोमान (बिहार स्टेट मार्केटिंग यूनियन लिमिटेड) के अध्यक्ष हैं.
बिहार शराबबंदी को लेकर सर्वे :दरअसल, पिछलें दिनों नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी को लेकर एक सर्वे कराने की बात कही थी. बिहार में शराबबंदी के बावजूद नकली शराब से मौत की खबरें आती है. दूसरी तरह लाखों करोंड़ों की अवैध शराब पकड़ी जाती है. ऐसे में विपक्ष ने मुख्यमंत्री से शराबबंदी पर सवाल उठाएं तो मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि बिहार में शराबबंदी की हकीकत जानने की कोशिश होगी, इसके लिए सरकार घर-घर शराबबंदी के नफा नुकसान जानने की कोशिश करेगी.