पटना : कानपुर में 'ठग्गू के लड्डू' वाला गिफ्ट बिहार की सियासत में हलचल मचा रहा है. गिफ्ट जिस भाव से राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को दिया गया उसके सियासी मायने एकदम बदल गए. सुनील सिंह ने 'ठग्गू के लड्डू' वाले डिब्बे पर लिखी एक लाइन को पोस्ट कर अपना सियासी तीर निशाने पर छोड़ दिया. डिब्बे पर लिखा था ''ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हमने ठगा नहीं.''
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश के लिए बंद हो चुके हैं NDA के दरवाजे'- विनोद तावड़े
बिहार में 'ठग्गू के लड्डू' कौन ?: आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार ने लिखा कि वो तेजस राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से पटना के लिए आ रहे थे. कानपुर में किसी शुभचिंतक को उनके आने की जानकारी मिली तो उन्होंने कानपुर के मशहूर ठग्गू के लड्डू उपहार स्वरूप लेते आए और मुझे दिया. उस डिब्बे पर लिखी लाइनें आज के सियासी परिप्रेक्ष्य में काफी सटीक है. उनका इशारा नीतीश की ओर ही था.
''काफ़ी अरसे उपरान्त मैं बीती रात तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली से पटना का सफर कर रहा था. कानपुर स्थित मेरे किसी शुभचिंतक को यह जानकारी प्राप्त हुई कि मैं ट्रेन से ही नई दिल्ली से पटना जा रहा हूं. अतः उन्होंने मुझे सौगात स्वरूप कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वहां का मशहूर "ठग्गू का लड्डू" गिफ्ट किया. इसके डब्बे पर ही लिखा हुआ कि कोई "ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हमने ठगा नहीं"! इस स्लोगन को पढ़ते ही मेरे मन में तरह-तरह और भांति- भांति की बातें उमड़ने और घुमड़ने लगी, जो संभवतः बिहार के मौजूदा राजनीतिक परिपेक्ष्य में बिल्कुल सटीक बैठता है.''-सुनील सिंह, आरजेडी एमएलसी
सुनील सिंह के फेसबुक पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ :सुनील सिंह के फेसबुक पेज पर एक यूजर ने लिखा कि नीतीश जी पर ये लाइनें सटीक बैठती हैं, तो दूसरा यूजर जवाब देता है कि बिहार की राजनीति को समझना और परखना सबके बस की बात नहीं है. कुछ यूजर इसे सुनील सिंह के विचार बदलाव से जोड़कर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि 'लगता है कि विचार बदलाव की ओर हैं'. एक यूजर ने तो हद ही पार की दी और बोला ''बिल्कुल सही कहा आपने नीतीश कुमार बिहार की हर राजनीतिक पार्टी को सिर्फ और सिर्फ ठग ही रहे हैं. आप खुद रावड़ी देवी के मुंहबोले भाई हैं, आप तो उनको समझा ही सकते हैं. आरजेडी की इतनी बेइज्ती कभी नहीं हुई थी जितनी आज हो रही है.''
नीतीश के दोस्त ने अपनी किताब में किया है जिक्र: आपको याद होगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास दोस्त ने उदय कांत ने एक किताब लिखी थी उसका शीर्षक था 'अंतरंग दोस्तों की नजर में नीतीश कुमार' जो कि बड़ा ही रोचक था. इसी संस्मरण में आगे वो एक प्रसंग में नीतीश के बारे में लिखते हैं कि उनकी बुराई करने वाले अक्सर कहते थे कि 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं.' कुछ इसी को टार्गेट करते हुए सुनील ने नीतीश पर डिब्बे के माध्यम से घुमाकर कमेंट कर दिया.
नीतीश पर पहले भी हमले करते रहे हैं सुनील सिंह: बता दें कि एमएलसी सुनील कुमार के निशाने पर अक्सर सीएम नीतीश रहते हैं. खुद लालू यादव ने भी हाल ही में उनको इसके लिए चेतावनी दे चुके हैं. लेकिन सुनील कुमार फिर भी किसी न किसी तरह से नीतीश पर सियासी हमले करने से चूकते नहीं हैं.