पटना: महाराष्ट्र में सियासी उलट फेर के बाद नया ट्विस्ट सामने आया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसको लेकर आरजेडी विधायक रामानुज यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि बहुमत सिद्ध करने से पहले ही अजीत पवार को सद्बुद्धि आ गई और उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
'शरद पवार को मिला धोखा'
रामानुज यादव ने कहा कि शरद पवार को ब्लैकमेल किया गया और उन्हें धोखा दिया गया. उन्होंने कहा कि बगैर नियम का पालन किए हुए बीजेपी पावर का इस्तेमाल कर रही है. आरजेडी विधायक ने ये भी कहा कि रातों-रात बिना किसी चिट्ठी और विधायकों के समर्थन के बिना शपथ ग्रहण करवा दिया गया. ये सरासर गलत है.