बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अजित पवार के इस्तीफे पर RJD का तंज- शुक्र है समय रहते आ गयी बुद्धि - patna news

रामानुज यादव ने कहा कि शरद पवार को ब्लैकमेल किया गया और उन्हें धोखा दिया गया. उन्होंने कहा कि बगैर नियम का पालन किए हुए बीजेपी पावर का इस्तेमाल कर रही है.

patna
रामानुज यादव

By

Published : Nov 26, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 5:38 PM IST

पटना: महाराष्ट्र में सियासी उलट फेर के बाद नया ट्विस्ट सामने आया है. एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. जिसको लेकर आरजेडी विधायक रामानुज यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि बहुमत सिद्ध करने से पहले ही अजीत पवार को सद्बुद्धि आ गई और उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

'शरद पवार को मिला धोखा'
रामानुज यादव ने कहा कि शरद पवार को ब्लैकमेल किया गया और उन्हें धोखा दिया गया. उन्होंने कहा कि बगैर नियम का पालन किए हुए बीजेपी पावर का इस्तेमाल कर रही है. आरजेडी विधायक ने ये भी कहा कि रातों-रात बिना किसी चिट्ठी और विधायकों के समर्थन के बिना शपथ ग्रहण करवा दिया गया. ये सरासर गलत है.

आरजेडी विधायक रामानुज यादव

यह भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: NRC के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा

27 को था फ्लोर टेस्ट
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 27 नवंबर को बीजेपी को फ्लोर टेस्ट करने का निर्देश दिया था. जिसके एक दिन पहले अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया. वहीं, विपक्षी दलों ने सोमवार को अपनी एकजुटता दिखाई और 162 विधायक के साथ मीडिया के सामने प्रदर्शन भी किया.

Last Updated : Nov 26, 2019, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details